गोगुंदा (Gogunda)/ बुधवार को क्षेत्र के रावलिया खुर्द में बारिश के चलते शार्ट सर्किट से बिजली गुल होने पर बिजली विभाग के एफ आर टी अंबा लाल लोहार खंभे पर बिजली के तार ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े वहीं तार ठीक करने के दौरान अचानक करंट लगने से अंबा लाल लोहार बूरी तरह से झुलस कर खंभे से निचे गिर गया। वहीं पास के खेत में काम कर रहे भंवर सिंह और उनकी पत्नी घिसी बाईं ने चिल्लाने कि आवाज़ पर पास जाकर देखा तो अंबा लाल पूरी तरह से घायल हो गए था । वहीं आस पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने निजी वाहन कि सहायता से उदयपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां इलाज जारी है वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग से अंबा लाल के लिए आर्थिक सहायता कि मांग की हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।