Breaking News

Home » खिलाड़ी » भारत ने जीता एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन, मंत्रियों ने की सराहना

भारत ने जीता एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन, मंत्रियों ने की सराहना

उदयपुर(udaipur)। उज़्बेकिस्तान के समरकंद में खेली गई सीनियर महिला लैक्रोज प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। गुरूवार को खेले गए संघर्षपूर्ण फाइनल में भारत को अनुभवी सऊदी अरब से 9-11 से हार का सामना करना पड़ा। इस अत्यंत रोमांचपूर्ण मुकाबले में भारत की ओर से झूला कुमारी गुर्जर व विशाखा मेघवाल ने तीन- तीन, कप्तान सुनीता मीणा ने दो एवं डाली गमेती ने एक गोल किया। वहीं गोलकीपर दीपिका बामनिया का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। टीम में अन्य खिलाड़ी हेमलता डांगी, मीरा दौजा , राधिका जेडे, कीर्ति कुरुवा , राशि गौड़ , दिव्यांशी दवे, रिद्धिमा वाघेला, अलका सिंह थी।

टीम के साथ प्रशिक्षक नीरज बत्रा व शकील खान, मैनेजर डॉ गंगाधरया , सहायक मैनेजर सलीम खान, चीफ डे मिशन शहजाद खान, सौरभ वेताल हैं l भारत की कप्तान सुनीता मीणा प्रतियोगिता में 22 गोल कर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रही l विजेताओं को एशिया पैसिफिक लैक्रोज फेडरेशन के चैयरमेन जापान के क्रिश जिन्नो ने सम्मानित किया l भारतीय टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर लैक्रोज  फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव तौसीफ अहमद लारी, राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी,विधायक फूल सिंह मीणा, प्रताप भील, उदय लाल डांगी, उदयपुर संभागीय आयुक्त एवं चैयरमेन राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड, उदयपुर राजेंद्र कुमार भट्ट, जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी आदि ने बधाइयां प्रेषित की l फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशिया पेसिफिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया जहां विश्व कप की टीमों का चयन होना है l

कप्तान सुनीता मीणा 

वहीं कैबिनेट मंत्री राजवर्धन राठौड़ ने अपने एक्स अकाउंट पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कि

 

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]