Report Desk/ एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 800 रुपये से बढ़कर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, लगातार चौथे दिन बढ़त को जारी रखते हुए चांदी की कीमतें भी 1,400 रुपये बढ़कर 93,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं ।
Gold-Silver के लेटेस्ट प्राइस
पिछले सत्र में गोल्ड 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी । लगातार चौथे दिन बढ़त को जारी रखते हुए चांदी की कीमतें भी 1,400 रुपये बढ़कर 93,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं । गुरुवार को यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी ।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा- दिल्ली के बाजारों में, हाजिर सोने की कीमतें (24 कैरेट) पिछले बंद से 800 रुपये की तेजी के साथ 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं ।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।