उदयपुर। आबकारी विभाग द्वारा अवैध हथकड शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए जारी विशेष अभियान के तहत गुरूवार को कोटड़ा क्षेत्र के गांव जैर , महाद , मामेर , खोखरा , बेडाधर , सडा, जुडा, सुलाव में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त रेड व गश्त की कार्यवाही के तहत करीब 6 हजार लीटर वॉश नष्ट किया। इस मौके पर 33 लीटर हथकड शराब जब्त कर 3 अभियोग राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी नीलम लखारा ने बताया कि आबकारी आयुक्त अंश दीप द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अरूण कुमार हसीजा, उपायुक्त आबकारी देवेन्द्र दशौरा के निर्देशानुसार आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी भरत मीणा एवं पुलिस वृताधिकारी कोटड़ा राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शम्भू सिंह सहित सरदार सिंह, हेमराज, धौला राम, देशराज, खुमाण सिंह, अनिल, गणपत ने मय जाप्ता कोटड़ा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही कर 6 हजार लीटर वॉश नष्ट किया एवं मौके पर 33 लीटर हथकड शराब जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत 3 अभियोग दर्ज किए।
आबकारी व पुलिस दल अवैध हथकड शराब पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।