सायरा (Udaipur)- रविवार को थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का 6 घंटों में खुलासा करते हुए दो चोरों को धर दबोचा । थाना पुलिस ने गोगुंदा पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। इस वारदात का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में 12 सदस्यों की टीम का गठन किया गया था । चोरों ने थाना क्षेत्र के बरवाड़ा बस स्टैंड पर एक दुकान का शटर तोड़कर कपड़े सहित कई अन्य सामान चुराया था। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसआई राजेन्द्र सिंह, बद्रीलाल, मोहन सिंह, विनेश कुमार , कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार, रूपाराम, लोकेन्द्र सिंह, काना पुरी, सत्य नारायण, दीपेन्द्र ,किशोर सहित सतीष कुमार ने तुरंत प्रभाव से नाकाबंदी करते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले के बाद फरार आरोपी केलवाड़ा थाने के समीचा निवासी मोहन सिंह पुत्र विजय सिंह राजपुत (56) और मनोहर सिंह पुत्र रूप सिंह राजपुत (26) को गिरफ्तार करते हुए कार व चोरी हुए माल को जब्त किया है।
थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरवाड़ा निवासी अशोक पुत्र मन्ना राम गवारिया ने रिपोर्ट पेश की जिसमें उसके निजी व्यवसाय पद्मनाथ वस्त्र भण्डार से रात के समय अज्ञात चोरों ने करीब 200 राजपूती सुट, 800 साड़ियां व 250 कसीदा ओडनी , 2 बंडल ब्लाउज फीस सहित 25 रोल लहंगे के चुराए थे जिनकी कीमत 10 लाख बताई थी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।