उदयुपर – रविवार को जिले के होटल कजरी में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार पालीवाल के नेतृत्व में होटल बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश महासंघ के आह्वान के अनुसार आगामी 9 जुलाई को संपूर्ण राजस्थान में जिला स्तर पर हड़ताल प्रदर्शन एवं ज्ञापन के तहत उदयपुर जिले में भी जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम राज्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संयुक्त महासंघ के जिला महासचिव लच्छी राम राम गुर्जर ने बैठक में बताया कि महासंघ के प्रत्येक घटक दल को अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में उपस्थित सुनिश्चित करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
संयुक्त महासंघ के आईटी प्रभारी जसवंत सिंह चौहान ने सभी घटकों के पदाधिकारी से समय पर अपने संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित आकर इस प्रदर्शन एवं ज्ञापन के कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा है। जिससे राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने के लिए मानस बना सके।
बैठक के दौरान अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार पालीवाल, जिला महामंत्री लच्छी राम गुर्जर, आईटी प्रभारी जसवंत सिंह चौहान, महिला संगठन मंत्री कमलेश चौधरी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, आरटीडीसी उदयपुर कि जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हरीश सुथार, संगठन महामंत्री मदन सिंगाडिया, राजस्थान पर्यटन विकास विभाग के जिलाध्यक्ष कमलेश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी संघ से शंकर प्रजापत, कमलेश सेन, राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक स्नातक से शंकर नकवाल, निलेश यादव, पटवार संघ से पंकज पालीवाल, प्रवीन मेनारिया, पशुपालन संघ से गिरधारी लाल, खेमराज, आयुर्वेद परिचारक संघ से अशोक भट्ट, रमेश मीणा आदि उपस्थित थे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।