सायरा (Udaipur)- रविवार को क्षेत्र के पदराडा ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 53 और 55 पर अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पालीवाल के नेतृत्व में महान शिक्षाविद प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान बूथ अध्यक्ष हरि सिंह, मंडल महामंत्री ललिता जोशी, प्रकाश पालीवाल, गणपत सिंह, खूबी लाल सुथार मोहन सुथार, मनीष सुथार, पर्वत सिंह, रमेश सुथार वहीं बूथ नंबर 54 पर बूथ अध्यक्ष मुरलीधर पालीवाल सहित सरपंच रमबा बाई उपस्थित रहें।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।