बडगांव (Udaipur)- शनिवार को पंचायत समिति की चीरवा पंचायत में आयोजित शिविर में जशोदा देवी एवं रामी बाई के मध्य पिछले 15 वर्षों से कागजो में उलझे जमीन का बंटवारे के प्रकरण का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। मौके पर पटवारी पूजा मेघवाल, भूअभिलेख निरीक्षक लक्ष्मीलाल प्रजापत ने रिपोर्ट तैयार की जिस पर शिविर प्रभारी तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ने त्वरित आदेश जारी कर वर्षों की उलझन का समाधान कर दिया। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, बड़गांव उपखण्ड अधिकारी निरमा बिश्नोई, ग्राम पंचायत प्रशासक गगन गमेती एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दोनों पक्षों को रिकॉर्ड की प्रतियां प्रदान की गयी। कई वर्षों से लम्बित जमीन का बंटवारा कुछ ही मिनटों में होने से दोनों पक्षों से जुड़े काश्तकारों के चेहरे पर खुशी छा गई।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।