गोगुंदा (Udaipur)- शनिवार को उदयपुर- पिंडवाड़ा हाइवे पर देवला के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर ने आगे चल रही मालेरा टोल प्लाजे की हाइवे पेट्रोलियम की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर और हाइवे पेट्रोलियम की गाड़ी पलट गई। जिसमें हाइवे पेट्रोलियम की गाड़ी भी पलट गई। हाइवे पेट्रोलियम की गाड़ी में सवार चार लोग घायल हो गए थे। वहीं ट्रेलर में भरी बोरिया हाइवे पर बिखर गई जिसकी वजह से हाइवे जाम हो गया मौके पर पहुंची जेसीबी से ट्रेलर और हाइवे पेट्रोलियम की गाड़ी को साइट किया गया। बता दें कि हाइवे पेट्रोलियम की गाड़ी को दो दिन पहले ही खरीदा था जिसका शनिवार को पहला दिन था ।
बेकरियां थाने की एंबुलेंस के ईएमटी अमृत मेघवाल और पायलट सूरज मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों को हल्की चोटें आई जिसकी वजह से उन्हें छूट्टी दे दी गई है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।