सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में गत रात को नकाबपोश अज्ञात चोरों ने एक मकान पर धावा बोल दिया। और लाखों के जेवरात और नकद राशि सहित एक मोटरसाईकिल ले उड़े।
कैलाश पालीवाल ने बताया कि चोरों ने रात को करीब 1-2 बजे के बीच पुनावली निवासी मांगीलाल के मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर घर में सो रहे लोगों को बंदूक दिखाकर करीब 20-25 तोला सोना और सोने चांदी के जेवरात सहित एक बाइक ले गए वहीं जब चोर घर में घुसे उस समय घर में तीन महिलाएं और एक छोटा बच्चा सो रहा था।
उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में सो रहे सभी लोगों को बंदूक दिखाकर डराते हुए बोला कि अगर किसी को बोला तो जान से मार देंगे वहीं मकान के अंदर 3 चोरों ने लूट की गई जबकि 7 चोरों ने घर को घेर रखा था वहीं एक चोर बाइक चालू नहीं कर पाया तो एक ने वापस डराकर बाइक की चाबी ले गया।
चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने सायरा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की हैं। वहीं पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।