उदयपुर – शुक्रवार को झीलों की नगरी में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने सम्मेलन में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आंखों में प्रतिबद्धता की चमक और बदलाव की ललक देखने को नजर आ रही थी। कांग्रेस पार्टी ने बताया कि संगठन की ताकत हमारे जमीनी सिपाही कार्यकर्ता हैं और यही कांग्रेस की असली पूंजी हैं।
कार्यक्रम में AICC राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सहप्रभारी ऋत्विक मकवाना , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी , चेयरमैन मीडिया एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट AICC पवन खेड़ा, विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, इंदिरा मीणा , रमिला खड़िया,गणेश घोग़रा, पुष्कर डांगी , घनश्याम महर, रघुवीर मीणा, पूर्व मंत्री उदयलाल , आंजना, लाल सिंह झाला, डाक्टर मांगी लाल गरासिया, नागराज ,तारा चन्द मीणा, दामोदर गुर्जर , दिनेश खोड़निया, नाना लाल, यशवीर शूरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें l

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।