सायरा (Udaipur)- शनिवार को पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ढूंढी में आयोजित शिविर में सादड़ा निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग रोड़ा अपनी पेंशन संबंधी समस्या को लेकर उपस्थित हुए। दस्तावेजों की कमी तथा जन आधार में सीडिंग नहीं होनें से पिछले पांच वर्षों से उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद थी। कई बार प्रयास करने के बावजूद भी उनका सत्यापन नहीं हो पा रहा था और पेंशन पुनः प्रारंभ नहीं हो सकी थी। शिविर में दस्तावेजों की जांच कर उपस्थित ई-मित्र संचालक के माध्यम से तुरंत पेंशन प्रारम्भ करवाई गई। उम्र के इस पड़ाव पर पेंशन रूपी राहत मिलने से 82 वर्षीय बुजुर्ग सबको आशीर्वाद देता घर लौटा।
मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर खोला रोजगार का रास्ता
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत पानेर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े शिविर के दौरान खरवडों का गुड़ा निवासी नाथी बाई का मनरेगा में जॉब कार्ड नहीं बनने से रोजगार प्राप्त नहीं हो पा रहा था। शिविर में उनसे आवेदन प्राप्त कर हाथों-हाथ जॉब कार्ड बनाया गया। शिविर में विधायक प्रताप लाल गमेती सहित क्षेत्र के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।