गोगुंदा (Udaipur)- शुक्रवार को गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे 27 पर खोखरिया नाल सुरंग के समीप आबकारी विभाग की गाड़ी ने आगे चल रहे ट्रेलर के टकरा मार दी। दुर्घटना में आबकारी अधिकारी शंभू सिंह सहित 6 कर्मचारी घायल हो गए। इनमें चार को मामूली चोट लगी हैं तो दो कर्मचारी गंभीर घायल हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जनहानि होने से बच गईं।
दुर्घटना के नजदीक थाने के थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। आबकारी विभाग की गाडी गश्त करने देवला की ओर जा रही थी। तभी खोखरियानाल सुंरग के पास ढलान पर आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। इस पर आबकारी विभाग की गाडी ट्रेलर के पीछे टकरा गई। इससे गाडी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके एयर बैग खुल गए जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते हुए टल गया।
गाडी के ड्राइवर सहित दो कर्मचारियों के गंभीर चोट लगी जबकि 4 को मामूली चोट लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही बेकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं ग्रामीणों की मदद से घायलों को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चार कर्मचारियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं, दो को भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।