गोगुंदा (Udaipur)- गत गुरुवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तीर्थयात्रियों से भरी बस के अलकनंदा नदी में गिरने से उदयपुर और गोगुंदा क्षेत्र पूरी तरह से दहल गया है। वहीं मंगलवार सुबह को इस हादसे के शिकार हुए गोगुंदा के मुल निवासी ललित सोनी का मंगलवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार में क्षेत्र के सैकड़ों लोग सहित समाजजन उपस्थित रहे। हादसे के चौथे दिन रविवार देर शाम को ललित सोनी का शव दुर्घटनास्थल से करीब 150 किलोमीटर दूर बरामद हुआ था।
बता दे कि ललित सोनी की बेटी मयूरी व मौली अभी तक लापता बताई जा रही है। दुर्घटना में ललित सोनी की पत्नी हेमलता गंभीर घायल हो गई थी, जो ऋषिकेश के एम्स में भर्ती है।
बता दें कि मृतकों में ललित सोनी सहित 5 का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। छह अभी भी लापता हैं। इस बस में सवार 20 लोगों में से ड्राइवर और टूर ऑपरेटर को छोड़कर 18 लोग एक ही परिवार के हैं। इनमें से ज्यादातर उदयपुर के रहने वाले थे। बाकी उनके रिश्तेदार हैं। इनमें से 8 को बचा लिया गया है ।यह हादसा 26 जून को हुआ था। बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुई बस भी अभी तक नदी में नहीं मिली है। घायलों में से छह की हालत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बाकी दो घायलों का फिलहाल ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पूरी बस नदी में बह गई
इस बस में एक ही परिवार के 18 सदस्यों के अलावा टूर ऑपरेटर रवि भावसार और बस ड्राइवर भी सवार थे। बस में सवार लोग 26 जून को रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ के लिए निकले थे। तीर्थ यात्रा पर गया सोनी परिवार पूरी तरह भक्ति में डूबा हुआ था। इसी दौरान यह बस अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में बस में सवार 8 यात्री बस से बाहर गिर गए और घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत बचा लिया गया था। लेकिन बाकी लोग बस के साथ नदी में बह गए।
अभी तक छः मृतकों का किया जा चुका है अंतिम संस्कार
बचाव दल कई किलोमीटर तक लापता लोगों को खोजने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। बस के अलकनंदा नदी में गिरने के इस दुखद हादसे में कई परिवार पूरी तरह बिखर गए। उदयपुर के भट्ट जी की बाड़ी इलाके में रहने वाले संजय सोनी और उनकी पत्नी चेतना सोनी के शव मिलने के बाद रविवार को दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी विशाल सोनी और उनकी पत्नी गौरी सोनी का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। इसके अलावा गोगुंदा उपखंड क्षेत्र के पदराड़ा में रहने वाली 17 वर्षीय ड्रीमी सोनी का भी अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
हादसे के शिकार राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं
इस हादसे में मरने वालों के अलावा उदयपुर के रवि भावसार, सुशीला सोनी, मौली सोनी, मयूरी सोनी, गुजरात की चेतना और महाराष्ट्र की रंजना अभी भी लापता हैं। इस बस में सवार उदयपुर के सोनी परिवार के रिश्तेदार राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।