गोगुंदा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर रविवार देर रात को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने टोल केबिन को चपेट में ले लिया जिससे केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि केबिन में कोई कर्मचारी नहीं था जिसके कारण बड़ा हादसा होते हुए रह गया। घटनाक्रम की सूचना पर थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण मौके पर पहुंचे और ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में पिंडवाड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और टोल केबिन पर चढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक नशे में चूर था जिसके कारण गलत दिशा में चल रहा था।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।