
सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के निकोर में लंबे समय से ग्रामीणों में दहशत फैलाने वाला पैंथर आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है। पैंथर ने सोमवार को पशु बाड़े में घुस कर भैंस का शिकार किया और मंगलवार शाम पशुओं के लिए घास लेने गई वीना कंवर पत्नी कालू सिंह राजपूत पर हमला कर दिया था, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की कि गांव में तुरंत पिंजरा लगाया जाए ताकि पैंथर को पकड़ा जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए सायरा वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पिंजरा लगाया। बीती रात करीब 12 बजे पिंजरे में बंद एक स्वान के शिकार के लालच में पैंथर खुद पिंजरे में कैद हो गया। रात के सन्नाटे में पिंजरे से पैंथर की गुर्राहट सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद गांव के राधेश्याम आमेटा ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग के रामकेश व जितेन्द्र कुमार सहित टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को सुरक्षित बौखाड़ा वन विभाग कार्यालय ले जाया गया। वन विभाग अधिकारियों ने उसे बुधवार को रणकपुर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। पैंथर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।





