गोगुंदा (Udaipur) – थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक सरकारी सड़क निर्माण कार्य में लगे 11 ऐसे संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया हैं जो बिना किसी पहचान के कार्य कर रहे थे। किसी भी पहचान दस्तावेज नहीं होने के चलते युवकों पर बांग्लादेशी या रोहिंग्या मूल का होने की शंका है।
थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि पुलिस ने सभी युवकों से आधार कार्ड सहित अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दस्तावेजों की पुष्टि नहीं हो पाई है, जिससे उनकी नागरिकता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने सभी संदिग्धों के मोबाइल फोन जब्त कर उनके नंबरों को तकनीकी जांच के लिए उच्चाधिकारियों को भेजे गए हैं। ताकि इन नंबरों के जरिये पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये युवक किसके संपर्क में थे और इनकी गतिविधियां कितनी संदिग्ध रही हैं। गोगुंदा क्षेत्र में अचानक पकड़े गए इन संदिग्धों को लेकर स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी से गहन पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी। थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि यदि इनकी नागरिकता और पहचान संदेहास्पद पाई जाती है, तो आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।