उदयपुर/ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त चंदीराम जसवानी ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उदयपुर संभाग के जिला रसद अधिकारी एवं प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं पर चर्चा की। गिव अप अभियान के बारे में चर्चा करते हुए अधिकाधिक मात्रा में गिव अप करवाने हेतु निर्देश दिए। अभियान के तहत् वर्तमान मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत जो भी परिवार अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ उठा रहे है, उनको जिला रसद कार्यालय के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर ऐसे व्यक्तियों एवं परिवारों को चिन्हित कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार 30 मई तक नाम हटवाने हेतु प्रभावी कार्यवाहीं करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में प्रवर्तन अधिकारी डॉ निशा मुन्दड़ा, मानसी पण्ड्या, विपिन जैन, सलूम्बर रसद अधिकारी कपिल झाझड़ीया आदि उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।