उदयपुर/ जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय और उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, बड़गांव का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर बिना किसी पूर्व सूचना के राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय पहुंचे और वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर मेहता ने चिकित्सालय के इंचार्ज डॉ अशोक शर्मा से चिकित्सकों की संख्या, ओपीडी संख्या, दवाओं, जांच सुविधा और संस्थागत प्रसव की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
निजी से बेहतर सुविधा
उन्होंने सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं की वास्तविकता जानी। इस दौरान नवरत्न कॉम्प्लेक्स, उदयपुर निवासी प्रवीण खामेसरा ने जिला कलक्टर को बताया कि उन्हें सर्जरी के बाद तीन-चार महीने से बुखार रहता है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में दिखाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने यहां डॉ अशोक शर्मा को दिखाया तो यहां की सुविधाओं और स्टाफ की मेहनत देखकर वे दंग रह गए। उनका एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ।
अन्नपूर्णा रसोई के बाहर मलबा हटवाने और सफाई के निर्देश-
निरीक्षण के दौरान, जिला कलक्टर मेहता ने सेटेलाइट अस्पताल के पास अन्नपूर्णा रसोई के बाहर गंदगी और मलबा पड़ा हुआ देखा। इस पर उन्होंने तुरंत रसोई संचालक को बुलवाया और मलबा हटाने और साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में मलबा नहीं हटाया गया और साफ-सफाई नहीं मिली तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
यूनानी चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटन करवाओ–
एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिला कलक्टर ने चिकित्सालय परिसर में ही स्थापित यूनानी चिकित्सालय के बारे में यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलनाज परवीन से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने सीएमएचओं डॉ अशोक आदित्य को यूनानी चिकित्सालय के लिए अलग से भूमि आवंटित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव उपखंड अधिकारी के कार्यालय में भिजवाने के लिए भी कहा, ताकि यूनानी चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया जा सके।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।