Home » प्रदेश » हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

उदयपुर/ हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के उदयपुर जिला इकाई द्वारा आज गुरुवार को विश्व थैलीसीमिया दिवस एवं हिंदुस्तान स्काउट के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री राजस्थान मदन दिलावर के 11 मई को आने वाले जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित पांच दिवसीय तेजस उत्सव के तहत पैसिफिक विश्वविद्यालय, देबारी में पेसिफिक टीचर्स कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पेसिफिक टीचर्स कॉलेज में अध्यनरत बीएसटीसी के छात्र एवं छात्रा अध्यापकों द्वारा रक्तदान किया गया। इसके अतिरिक्त हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारीयो द्वारा भी रक्तदान किया गया । कुल 20 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें बीएसटीसी कर रहे 14 छात्र छात्रा अध्यापकों ने पहली बार में रक्तदान किया। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के उदयपुर जिला संयुक्त सचिव एवं महाराज की उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट के अध्यापक उदय सिंह गुर्जर ने 11वीं बार रक्तदान किया। पीएमसीएच ब्लड बैंक के प्रभारी अनिल सहदेव एवं राजेश तिवारी के निर्देशन में टीम द्वारा ब्लड का संग्रहण किया गया। रक्त लेने से पूर्व डोनेटर के ब्लड प्रेशर एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई । पूर्णतया स्वस्थ व्यक्ति का ही ब्लड संग्रहण किया गया।

रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के राज्य सचिव नरेंद्र ओदीच , पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ हेमंत कोठारी, कॉलेज ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ अखिलेश तिवारी फिजिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पांडे विश्वविद्यालय के एजुकेशन डायरेक्टर डॉ खेल शंकर व्यास, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कविता सागर असिस्टेंट प्रोफेसर दिलीप सिंह चौहान चिराग जैन, उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के संरक्षक पुष्पराज मेहता, सहसचिव मनप्रीत सिंह खेरा आदि थे । हिंदुस्तान स्काउट गाइड के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि रक्तदान शिविर मे हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल संभाग, आयुक्त गोपाल मेहता, संभाग सचिव मदनलाल वर्मा, जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव,जिला संयुक्त सचिव ईश्वरी रैगर, जिला सह सचिव उदय सिंह गुर्जर, जिला प्रभारी सलूंबर नरपत सिंह राव, जिला प्रभारी डूंगरपुर गजेंद्र वैष्णव आदि मौजूद रहे। हिंदुस्तान स्काउट के पदाधिकारी ने सभी मेहमानों एवं मेडिकल टीम व रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का स्कॉर्प बनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर रक्त वीरों को संबोधित करते हुए राज्य सचिव नरेंद्र ऑदिच ने कहा कि आज देश की वर्तमान स्थिति में रक्त वीरों की सख्त आवश्यकता है । देश की सेना देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैयार है, विषम परिस्थितियों में हमें उनकी सेवा के लिए अधिक से अधिक रक्तदान कर हौसला बढ़ाना है। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का ध्येय वाक्य ही नर सेवा नारायण सेवा है हमे इसे चरितार्थ करना है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]