Home » प्रदेश » उदयपुर में 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा 95.5 प्रतिशत रही उपस्थिति

उदयपुर में 27 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा 95.5 प्रतिशत रही उपस्थिति

उदयपुर/ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी- 2025 रविवार को उदयपुर के 27 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इसमें 95.5 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता और अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने शहर के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एडीएम  राठौड़ ने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर शहर में 27 केंद्र स्थापित किए गए थे। रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल 8664 अभ्यर्थियों में से 8274 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार दोपहर भुवाणा स्थित शहीद अभिनव नागौरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने धानमण्डी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का भी दौरा किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद पाई गई।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]