Breaking News

Home » प्रदेश » ओलम्पिक खेल लैक्रोज में राजस्थान का फिर क्लीन स्विप राजस्थान टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण जीत लहराया परचम

ओलम्पिक खेल लैक्रोज में राजस्थान का फिर क्लीन स्विप राजस्थान टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण जीत लहराया परचम 

गोगुंदा (Udaipur)- लैक्रोज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश लैक्रोज संघ की संयुक्त मेजबानी में आगरा में 29 अप्रेल से 1 मई तक संपन्न हुई तीसरी राष्ट्रीय सीनियर महिला व पुरुष, जूनियर व सब जूनियर बालक व बालिका लैक्रोज प्रतियोगिता में राजस्थान ने सभी वर्गों में पदक जीत अपना दबदबा कायम किया।

राजस्थान लैक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी के अनुसार प्रशिक्षक नीरज बत्रा द्वारा प्रशिक्षित राजस्थान की सभी टीमों ने बेहतर तालमेल पूर्ण आक्रमण, गोल पर सटीक निशानेबाजी, मजबूत रक्षण के बूते अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों से सुसज्जित सीनियर महिला टीम ने लीग मैचों के पश्चात क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ को 17-0, सेमी फाइनल में आंध्र प्रदेश को 16-0 और फाइनल में हरियाणा को 7-1 से पराजित कर एक तरफा खिताब अपने नाम किया। सीनियर पुरुष वर्ग के मुकाबले में लीग मैचों के पश्चात प्री क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना को 19-0, क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 11-0, सेमीफाइनल में हरियाणा को 5- 2 से तथा फाइनल में गुजरात को संघर्षपूर्ण मुकाबले में गोल्डन गोल की बदौलत पराजित कर सिरमौर बने। जूनियर बालिकाओं ने क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना, सेमीफ़ाइनल में महाराष्ट्र तथा फाइनल में हरियाणा को, सब जूनियर बालकों ने क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना, सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश तथा फाइनल में छत्तीसगढ़ को पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। वहीं सब जूनियर बालिकाओं ने क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ तथा फाइनल में हरियाणा को हराकर राजस्थान का परचम लहराया। वहीं जूनियर बालकों ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में छब्बीस राज्यों के लगभग आठ सौ खिलाडि़यों ने अपने प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। राजस्थान सीनियर पुरुष टीम के कप्तान मोहनलाल गमेती, महिला वर्ग सुनीता मीणा, जूनियर बालक प्रणय त्रिपाठी, बालिका डाली गमेती, सब जूनियर बालक निशांत नागदा, बालिका कप्तान रोशनी बोस थे।

प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर सीनियर पुरुष में मोहनलाल गमेती, महिला वर्ग झूला कुमारी गुर्जर, जूनियर बालिका वर्ग डाली गमेती व यशोदा गमेती, सब जूनियर बालक वर्ग निशांत नागदा, बालिका वर्ग रोशनी बोस (सभी राजस्थान) रहे। राजस्थान की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों में भारतीय महिला लेक्रोज टीम की प्रथम कप्तान सुनीता मीणा सहित झूला कुमारी गुर्जर, डाली गमेती, हेमलता डांगी, विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा, मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, प्रणय त्रिपाठी ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। राजस्थान की शानदार सफलता पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खेल राज्य मंत्री केके विश्नोई ने ट्वीट कर तथा जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती, सम्भागीय आयुक्त उदयपुर प्रजा केवलरमानी, उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता व यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने राजस्थान की गौरवशाली टीम एवं उसमें सम्मिलित उदयपुर संभाग के खिलाडि़यों की सफलता पर खुशी जताते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]