गोगुंदा (Udaipur)- गुरुवार को थाना क्षेत्र के उदयपुर – गोगुंदा पर खाखडी के समीप सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर की सड़क हादसे की सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद कांस्टेबल के पार्थिव शरीर का गमगीन माहौल में गोगुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान गोगुंदा थानाधिकारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय मौके पर मौजूद रहे। साथ ही उदयपुर एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, गिर्वा डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ उप निरीक्षक लादूराम जाट, भीलवाड़ा एएसपी पारसमल जैन एवं डीवाईएसपी बाबूलाल भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पोस्टमार्टम के बाद कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार मृतक कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर वर्तमान में भीलवाड़ा जिले के बिगोद थाना क्षेत्र में तैनात थे। वे मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना अंतर्गत रायता खुर्द गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पूरे पुलिस विभाग ने एक जांबाज सिपाही को खोने का दुख प्रकट किया है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।