रेलमगरा – उपखंड क्षेत्र के गिलुंड में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के सातवें दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं मुख्य बस स्टैंड पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंची और महिलाओं के द्वारा थाली बजाओ अभियान का आगाज कर सरकार का ध्यान आकर्षित करा कर गिलुंड को पंचायत समिति बनाने की मांग की। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर थाली बजाते हुए सरकार ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान अपनी और आकर्षित कराते हुए गिलुंड को पंचायत समिति बनाने महिलाओ ने की मांग l इस दौरान उप सरपंच शोभा देवी लोहार, वार्ड पंच सरोज राव, अनिता लक्ष्कार , पूजा लोहार, मीना खटीक, बसंती लक्ष्कार , कल्पना देवी आंचलिया , नीलू आचार्य, करिश्मा बेरवा , देव खटीक, हीरा देवी रेगर, मातृ देवी खटीक, प्रेम देवी खटीक, रेखा टेलर , गीता कोठारी, मीणा खटीक, हेमलता टेलर , रामकन्या , प्रेम देवी आचार्य , प्रीति आचार्य , अनु आचार्य , केसरबाई , लहरी बाई, राधा देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।