Home » प्रदेश » बाइक बचाने के चक्कर में कार टकराईं डिवाइडर से, लगी आग

बाइक बचाने के चक्कर में कार टकराईं डिवाइडर से, लगी आग 

गोगुंदा (Udaipur)- पिंडवाड़ा हाईवे पर बायण माता कट के समीप उदयपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई। इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई और चंद मिनटों में कार पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गई। हादसे के समय कार में सवार दो युवक तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कार से कूद गए और उन्होंने अपनी जान बचा ली।। सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और तुरंत उदयपुर फायर स्टेशन को सूचित किया गया। सूचना पर दम फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आंग पर काबू पाया तब तक कार जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार डिवाइडर के टकराने के बाद कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस फिलहाल ने कार को मौके से हटवाकर रोड किनारे खड़ा करवाया और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]