बेकरिया (Gogunda) – थाना क्षेत्र के गोगुंदा – पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार को लोहारचा पुलिया के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक राहगीर सहित कार में सवार एक मासूम समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना पर बेकरिया थाने के हैड कांस्टेबल कालूराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। साथ ही हाईवे टीम के हुरमा राम चौहान, पेट्रोलिंग ड्राइवर लूलिया राम और क्रेन चालक तेजाराम ने मौके पर राहत कार्य संभाला। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान लक्ष्मण पुत्र लाडू राम गमेती और अलखा राम पुत्र रूपलाल गमेती, निवासी क्यारी के रूप में हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे और पेट्रोल लेने के लिए बेकरिया गए थे। लौटते समय यह दुखद हादसा हो गया। इस हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं, हादसे में गंभीर घायल अमराराम हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों का गमगीन माहौल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।