Home » प्रदेश » हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के तहत् समुदाय के लिये किये जा रहे कार्य सराहनीय- विश्वराज सिंह मेवाड

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के तहत् समुदाय के लिये किये जा रहे कार्य सराहनीय- विश्वराज सिंह मेवाड 

रेलमगरा (Udaipur) – हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजपुरा दरीबा क्षेत्र में किये जा रहे सीएसआर के कार्य सराहनीय है, शिक्षा स्वास्थ्य, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और सामुदायिक भवन जैसे कार्य यहां के निवासियों को सुलभ जीवन देने में सहायक होगी। यह बात नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सतत ग्रामीण विकास हेतु राजसमंद के मेहंदुरिया पंचायत में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यो के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि विनिवेश के बाद हिन्दुस्तान जिंक का वेदांता समूह द्वारा संचालन के बाद से यहां के लोगो के जीवन स्तर में सुधार आया है। साथ ही उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा रेलमगरा में संचालित जिंक कौशल केंद्र का अवलोकन कर कौशल विकास क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को सराहा।

विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन मुख्य अतिथी नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड एवं राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स के आबीयू सीईओ बलवंत सिंह राठौड़ ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर आठ ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उपसरंपच सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स के आईबीयू सीईओ बलवंत सिंह राठौड़ ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक ने वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल की सोच है कि उद्योग के साथ साथ समुदाय विकास आवश्यक है। इसी अनुसार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कंपनी द्वारा नंदघर का संचालन किया जा रहा है। शिक्षा संबल और ऊंची उड़ान कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा में उच्च अवसरों के लिये संचालित है। किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिये चलाये जा रही परियोजनाओं से हिन्दुस्तान जिंक ग्रामीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है। राजपुरा दरीबा क्षेत्र में विकास के लिये कंपनी हर संभव प्रयासरत है। स्थानीय युवाओं को रोजगार भी कंपनी के लिये प्राथमिकता में है।

सामुदायिक उत्थान कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक ने मेहंदुरिया पंचायत में 9 नये इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं जिनमें जिनमे सामुदायिक केंद्र, सीसी रोड, सामुदायिक स्नान घर का लोकार्पण किया जिसके साथ इस वर्ष अब तक 75 स्थानों पर विकास कार्य किये जा चूके है। इनमें स्वच्छता, पेयजल, सामुदायिक भवन और ग्रामीण कनेक्टिविटी पर केंद्रित परियोजनाएं शामिल हैं। सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता को और मजबूत करते हुए, कंपनी ने पीपलीडोडियान, तुर्किया खेड़ी और सादड़ी ग्राम पंचायतों में 3 नए आरओ हब का उद्घाटन किया। वर्तमान में संचालित आरओ पहले से ही 17 गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं, ये 3 नए आरओ 3 अतिरिक्त पंचायतों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करेंगे। इसके अतिरिक्त, गवारडी, रेलमगरा, सिंदेसर कलां और बामणिया कलां के लिए 4 अपशिष्ट प्रबंधन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, 2 वाहन पूर्व में दिये गये है, जिससे इन क्षेत्रों में बेहतर स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में प्रयासों को बल मिलेगा। कचरा संग्रहण वाहन स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय मिशन में कंपनी का योगदान है।

इस कार्यक्रम में प्रमुखतया सीएचसी, दरीबा में एक नए मेडिकल वार्ड का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार करना था। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देते हुए, हिन्दुस्तान जिं़क ने जिला स्वास्थ्य विभाग को 1.67 करोड़ के चिकित्सा उपकरण भी सौंपे, जो ग्रामीण समुदायों के लिए सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हिन्दुस्तान जिंक ने अपने सामुदायिक विकास प्रयासों के माध्यम से पिछले वर्ष में महत्वपूर्ण कार्य किये है। 32 गांवों में 75 से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किए गए हैं, जिनमें स्कूल जीर्णोद्धार, अस्पताल उन्नयन, सामुदायिक केंद्र, श्मशान विकास और ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]