Home » प्रदेश » केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे डबोक एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री ने की अगवानी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे डबोक एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री ने की अगवानी

उदयपुर/ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार रात बीएसएफ के विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की उनकी अगवानी की।नीमच मध्यप्रदेश में आयोजित सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय गृह मंत्री शाह बुधवार रात बीएसएफ के विशेष विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचे। गृह मंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपरणा ओढ़ा, मेवाड़ी पाग पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह, सलूम्बर विधायक शांता देवी मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी गजपाल सिंह भी उनका स्वागत किया।

इस दौरान सीआरपीएफ़ के एडीजी राजेश कुमार और आईजी सीआरपीएफ डॉ अर्चना शिवहरे, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, प्रशिक्षु आईपीएस मनीष कुमार भी मौजूद रहे।अमित शाह ने सड़क मार्ग से नीमच मध्यप्रदेश के लिए प्रस्थान किया। वहां सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेकर  शाह गुरूवार को माउंट आबू सिरोही आएंगे। इसके पश्चात् गुरूवार शाम 5.10 बजे पुनः डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। केंद्रीय गृह मंत्री के नीमच प्रस्थान के पश्चात् मुख्यमंत्री शर्मा ने भी विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]