सायरा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के गुंदाली स्थित जरगा जी महाराज जूना स्थान के शिखर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन मेघवाल समाज द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन आयोजित हुआ। कलश यात्रा मे मारवाड़, मेवाड़ सहित प्रदेश भर के समाजजन मौजूद रहे। ट्रस्ट कार्यकारणी के अध्यक्ष रतन लाल मेघवाल ने बताया कि कलश यात्रा रविवार को सुबह से शुरू हुई जो दोपहर तक जारी रहीं। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में 3100 कलश भरे गए जो जरगा से गुदाली तक शोभायात्रा निकली। इस दौरान करीब 8000 से अधिक लोग शामिल रहे।
बता दें कि रविवार को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दुसरा दिन है वहीं तखतगढ़ के मनीष परिहार एंड पार्टी , जालोर के गायक कलाकार जोग भारती और उदयपुर जिले से त्रिशा सुथार द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।