बेकरिया (Udaipur)- अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाएं जा रहें अभियान में थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 85 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा और एक कार को जब्त किया है। थाना प्रभारी उत्तम सिंह ने बताया कि गठित टीम ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही में नाकाबंदी के दौरान एक कार से डेडा चूरा जब्त किया है।
बता दें कि जो पुलिस नाकाबंदी में तेजावास और बेकरिया के बीच में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल की पहाडियों में कार छोड़कर भाग गया। जिस पर पुलिस टीम ने आस-पास व्यक्ति की काफी तलाश की लेकिन व्यक्ति जंगल की पहाड़ियों में नही भाग गया । वहीं कार से 85 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया गया। इधर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए अज्ञात कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।