गोगुंदा (Udaipur) – क्षेत्र के उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर सोमवार को नया गुड़ा (ईसवाल) के समीप एक ट्रेलर अनियंत्रित होते हुए पलट गया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 ने घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ट्रेलर में भरे सीमेंट के पैकेट दूर -दूर तक सड़क पर बिखर गए। बता दें कि उदयपुर की और जाने वाले अधिकांश वाहन चालक ट्रेलर ढलान होने और पेट्रोल की बचत करने के लिए वाहनों को न्युट्रल करते हैं जिसकी वजह से वाहनों के पलटने की संभावना रहती हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।