गोगुंदा (Udaipur)- सोमवार को क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गणगौर मेले का आगाज हुआ। गणगौर मेले की शुरुआत को लेकर पहले दिन मेलार्थियों की आवा-जाही भी शुरू हो गई।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पूरी व्यवस्था में जुटे हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने मैन बाजार में जाने वाले वाहनों को बैरिकेडिंग के जरिए आवाजाही अवरूद्ध कर दी है। ताकि मेलार्थियों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े।
मनोरंजन के लिए लगे झूले चकरिया सहित हाट बाजार
गणगौर पर्व के तीन दिवसीय मेले को लेकर दूर दराज से आए व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान लगा दिए गए हैं जहां मनोरंजन सहित घरेलू सजावट के तरह – तरह के सामान सहित टेटूस बनाने वाले उपलब्ध है। सोमवार को मेले में कम मात्रा में चहल-पहल रही वहीं अधिकांश मेलार्थियों ने की अच्छी खरीदारी ।
कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में हुआ शुभारंभ
ऐतिहासिक तीन दिवसीय गणगौर पर्व का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री बाबू लाल खराड़ी की अध्यक्षता सोमवार शाम को मेले का शुभारंभ हुआ। कैबिनेट मंत्री द्वारा फीता काटकर मेले का आगाज किया गया। इस दौरान उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भंवर सिंह पंवार, प्रधान सुन्दर देवी, प्रतिभा नागदा, उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, मंडल अध्यक्ष नवल सिंह चदाणा, निखिल कोठारी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।