सायरा (Udaipur)- सोमवार को गोगुंदा से रणकपुर की और जा रही एक कार पुनावली के समीप अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। कार जैसे ही पोल से टकराईं तो विद्युत पोल निचे गिर गया जिससे पास के बीड़े में पड़ी सूखी घास में आग लग गई। वहीं कार में सवार 5 लोग गंभीर घायल हो गए। बता दें कि कार जिस विधुत पोल से टकराईं थी वह 132 केवी लाइन थीं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई गई और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।