उदयपुर – आई.टी. यूनियन उदयपुर के सचिव उत्पल पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कपिल चौधरी ने संघ की ओर से जसवंत सिंह चौहान को प्रदेश आईटी यूनियन के संयुक्त सचिव और मनजीत सिंह यादव को आईटी यूनियन उदयपुर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता पद पर मनोनित करते हुए सम्मानित किया गया।
जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि मनजीत सिंह यादव प्रखर वक्ता, संगठन के प्रति कर्मठ हैं और पूर्व में एक राष्ट्रीय पार्टी के छात्र संगठन में प्रदेश महासचिव पद पर रह चुके हैं इसलिए उन्हे प्रदेश प्रवक्ता के साथ-साथ उदयपुर संभाग प्रभारी पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
मनजीत सिंह यादव ने बताया कि जसवंत सिंह चौहान आई.टी. यूनियन के प्रत्येक सदस्य की सेवा के लिए तत्पर रहते है तथा जसवंत सिंह चौहान द्वारा आईटी यूनियन में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए एवं पूर्व मे तीन बार उदयपुर संभाग प्रभारी पद के अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।