गोगुंदा Udaipur – मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा गोगुंदा मूल की विद्या मेघवाल को शिक्षा संकाय में शोधकार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इन्होंने माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर वैयक्तिक कारकों व पारिवारिक शैक्षिक पृष्ठभूमि की प्रभावशीलता का अध्ययन विषय पर डॉ. चन्द्रकांत शर्मा के निर्देशन में शोधकार्य किया। विद्या मेघवाल को उपाधि मिलने पर परिजनों व समाजजनों ने शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि विद्या मेघवाल एम.ए., बी.एड. है और पारिवारिक जिम्मेदारियों को संभालते हुए इन्होंने पीएचडी की है। इनके पति डीएल मेघवाल खान विभाग में अधिकारी है, एक बेटी एक निजी अस्पताल में चर्म रोग चिकित्सक है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।