गोगुंदा (Udaipur) – क्षेत्र में रविवार को हिंदु नववर्ष को बड़े धूमधाम से मनाया गया। वहीं नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन आयोजित हुआ। शोभायात्रा में विशेष तौर से ट्रेक्टर, जीपें , कारें और अन्य वाहनों सहित घोड़े भी शामिल रहे। कलश यात्रा का सुबह 11 बजे से शुरू हुई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा मे भाग लिया गया। वहीं राजतिलक स्थली से शुरू हुई कलश यात्रा मे विशेष तौर से झांकियों के साथ वाहन रैली निकली गई जो राजतिलक स्थली, मालियों का चोरा और मुख्य बाजार से होते हुए बस स्टैंड पहुंची।जहां नाच गानों के साथ संपन्न हुई।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।