Breaking News

Home » प्रदेश » संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक टीम की बडी कार्यवाही , 895 कार्टन में अनुमानित 75 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद

संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक टीम की बडी कार्यवाही , 895 कार्टन में अनुमानित 75 लाख रूपए की अवैध शराब बरामद

उदयपुर – आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे अवैध मदिरा निर्माण भण्डारण परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी विभाग की उदयपुर संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक टीम ने उदयपुर व सलूम्बर जिले की सीमा पर रेबारियों की ढाणी क्षेत्र में दबिश की बडी कार्यवाही के तहत 895 कार्टन में अनुमानित 75 लाख रूपए की अवैध शराब दर्ज करते हुए नियमानुसार अभियोग दर्ज किया।

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि आबकारी निरीक्षक वृत डूंगरपुर राहुल शर्मा को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक दल द्वारा कार्यवाही करते हुए उदयपुर और सलूम्बर जिले की सीमा क्षेत्र रेबारियों की ढाणी में एक सूने मकान में दबिश दी गई। दबिश की कार्यवाही के दौरान 895 कार्टन में अनुमानित 75 लाख रूपए की भारत निर्मित विदेशी अवैध शराब बरामद की गई। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त सांगावत के अनुसार उक्त दबिश कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक वृत डूंगरपुर राहुल शर्मा की अहम भूमिका रही। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने भी आबकारी निरीक्षक राहुल शर्मा के कार्य की सराहना की।

सांगावत ने बताया कि संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक टीम द्वारा दबिश कार्यवाही के दौरान नाईट क्वीन डीलक्स व्हीस्की 180 एमएल के 22752 पव्वे प्लास्टिक पैकए नाईट क्वीन डीलक्स व्हीस्की 180 एमएल के 18432 पव्वे सेल फॉर गोवाए रॉयल चौलेंज व्हीस्की 750 एमएल की 348 बोतल सेल फॉर पंजाबए रॉयल चौलेंज व्हीस्की 180 एमएल 288 पव्वे सेल फॉर पंजाब एवं ऑल सीजन व्हीस्की 180 एमएल के 96 पव्वे सेल फॉर हरियाणा बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 895 कार्टन में 41568 भारत निर्मित विदेशी शराब के पव्वे एवं 348 बोतल 750 एमएल भारत निर्मित विदेशी शराब की बरामद की गई। इस संबंध में नियमानुसार अभियोग दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में उपायुक्त आबकारी निरोधक दल वृत उदयपुर प्रद्युम्न सिंह चुण्डावतए आबकारी वृत निरीक्षक डूंगरपुर राहुल शर्माए आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंहए चंदन सिंहए प्रहराधिकारी अनिल कुमार सहित ईपीएफ जाब्ता शामिल रहे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]