गोगुंदा – जिला स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से संवाद किया। उदयपुर से गोगुन्दा निवासी दिव्यांग काश्तकार कृष्णगोपाल पालीवाल से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बातचीत की। पालीवाल ने उदयपुर जिले में 420 केवी विद्युत ग्रिड स्टेशन की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। वहीं जिले के आम घरेलू एवं व्यावसायिक विद्युत उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।