गोगुन्दा – राजस्थान दिवस सम्पन्न होते ही अगले दिन मेवाड़ महोत्सव का आगाज़ होगा। पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ महोत्सव के तहत 31 मार्च 2025 को शाम 4 से 6 बजे विभिन्न समाजों की गणगौर शोभायात्रा घण्टाघर से जगदीश चौक होते हुए गणगौर घाट तक पहुँचेगी। बंशी घाट से गणगौर घाट तक 6 से 7 बजे तक गणगौर नाव की सवारी निकाली जाएगी। शाम 7 बजे से गणगौर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात् आकर्षक आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। 01 अप्रेल को गणगौर घाट पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक कलाकारों की प्रस्तुति एवं विदेशी युगलों की मेवाडी वेशभूषा की प्रतियोगिता होगी। 31 मार्च से 2 अप्रेल तक तीनों दिवस गोगुन्दा में पंचायत समिति, गोगुन्दा की ओर से आयोजित गणगौर मेले में सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।