गोगुंदा (UDAIPUR) – जिले के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग तथा खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा आईटी दिवस पर राज्य स्तर ई.गवर्नेंस योजना में सम्पादित उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए खान एवं भू.विज्ञान विभाग उदयपुर में कार्यरत सहायक प्रोग्रामर हेमन्त मेनारिया को अटल ई.गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। हेमन्त मेनारिया द्वारा खान एवं भू विज्ञान विभाग की ऑनलाईन परियोजना में महत्वपूर्ण कार्य कर आईं टीण् संबंधित उत्कृष्ट कार्य किए गए जिसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग तथा खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तथा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के शासन सचिव महोदया श्रीमति अर्चना सिंह द्वारा जयपुर मे आयोजित आईटी दिवस के उपलक्ष्य में खान एवं भू.विज्ञान विभाग उदयपुर में कार्यरत सहायक प्रोग्रामर हेमन्त मेनारिया को राज्य स्तर अटल ई.गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया। आईटी यूनियन के पूर्व संभाग प्रभारी जसवन्त सिंह चौहान ने बताया कि हेमन्त मेनारिया द्वारा ई.गवर्नेंस योजनाओं पर किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित होना जिले के लिए बड़े गर्व का विषय है तथा उदयपुर आईण्टीण् यूनियन में खुशी की लहर छाई हुई है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।