Breaking News

Home » प्रदेश » संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले चिकित्सकों व समाजसेवियों का किया सम्मान

संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले चिकित्सकों व समाजसेवियों का किया सम्मान

उदयपुर – नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइज़ेशन का कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम फतेह सागर रानी रोड स्थित एक निजी फ़ॉर्म हाउस पर आयोजित हुआ। एनएमओ  उदयपुर महानगर के अध्यक्ष डॉ राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन द्वारा कुछ माह पूर्व आयोजित अंगदान जागरूकता हेतु दौड़ कार्यक्रम, मधुमेह  जागरूकता हेतु साइकल यात्रा, आदिवासी अंचल क्षेत्र में लगाए गए चिकित्सा शिविर, 26 जनवरी को 33 सेवा बस्ती मे लगाए गए चिकित्सा शिविर व इसी माह आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सक्रिय भूमिका भूमिका अदा करने वाले चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया ।

सम्मान पाने वाले चिकित्सकों में डॉ देवेंद्र सरीन, डॉ सुशील साहु, डॉ देवेंद्र राव, डॉ बीएल भट्ट, डॉ एलएल सेन, डॉ मुकेश जैन, डॉ भुवनेश चम्पावत, डॉ पृथ्वी जीनगर, डॉ तरुण व्यास, डॉ भगराज चौधरी, डॉ नरेंद्र देवल, डॉ देवेश गुप्ता, डॉ नरेश सिंघल, डॉ सुनील गोखरू, डॉ कीर्ति सिंह, डॉ सुनीता आचार्य, डॉ अर्चना गोखरू, डॉ भूपेश जैन आदि शामिल है।

कार्यक्रम में रस्साकसी, निम्बू चम्मच दौड़, म्यूज़िकल चेयर की प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों को पारितोषिक दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमां में ख्याति सिंह की गणेश-कृष्ण वंदना नृत्य प्रस्तुति, सक्षम आहूजा की नमो नमो-जयकाल महाकाल गीत प्रस्तुति, सौरभ की मेवाड़ की शौर्य गाथा विषयक कविता, प्रीति की कान्हा सो जा जरा नृत्य प्रस्तुति, प्रखर तिवारी की श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी गीत प्रस्तुति, अभिषेक यादव  की भजन प्रस्तुति, डॉ रश्मि जैन का कविता पाठ, ⁠डॉ नरेन्द्र सिंह देवल एवं टोली का सह गान, और डॉ सुनीता आचार्य कर भजन प्रस्तुति ने समा बांधा। कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक भगवती प्रसाद शर्मा रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.विपिन  माथुर,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह पुष्कर जोशी,  सह कार्यवाह  सत्य प्रकाश भी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर  हनुमान मंदिर में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान आरती एवं राम स्तुति में भाग लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ (मेजर)  भरत बंसल एवं डॉ विक्रम सिंह थे।मंच का संचालन डॉ अजीत सिंह वाघेला ने किया । इस कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में लगभग 250 चिकित्सक व परिवारजनों ने भाग लिया। अंत में रात्रि भोज प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]