सायरा (Udaipur)- क्षेत्र के जरगा जी जूना स्थान पर आगामी दिनों होने वाली मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित । बैठक में 35 गांव जरगा जी नवयुवक मंडल व जरगा जी युवा समिति ने महेंद्र मेघवाल को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने उन्होंने प्रतिष्ठा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई हैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करुंगा। इस दौरान प्रतिष्ठा समिति सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।