बावलवाडा (Udaipur)- पुलिस ने चाकू दिखाकर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने एक बाइक वाले से शराब पीने के पैसे मांगे थे लेकिन बाइक वाले ने मना कर दिया तो उस पर हमला कर दिया था।
थाना क्षेत्र के बरौठी भीलान निवासी हिम्मत सिंह पुत्र पर्वत सिंह चौहान ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 13 मार्च को मेरा भाई जिगर सिंह अपनी पत्नी को उसके गांव भाखरा से छोड़कर वापस अपने साले के साथ घर आ रहा था तो रास्ते में मनोहर ए जोरावर सिंह और अजमाल सिंह ने रूकवाया और शराब के पैसे मांगे नही देने पर मनोहर सिंह व अजमाल सिंह दोनो ने लोहे के छुरे से हमला करते हुए जिगर सिंह के जेब से एक हजार रुपये निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।
थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का चयन किया गया। टीम ने मुखबिर व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया है। बता दें कि तीनों आरोपियों ने शराब पीने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।