उदयपुर – विश्व रंगमंच दिवस ;27 मार्च के उपलक्ष्य में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से दो दिवसीय थिएटर फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा हैं। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि तकनीक के बेतहाशा विकास और डिजीटल एरा के इस आधुनिक युग में हर मुट्ठी मोबाइल ने छायांकन कला को बहुत सुलभ और विस्तृत कर दिया है। लेकिन छायांकन कला की आधारभूत जानकारी का अभाव और कैमरा.लाइट.एंगल के बेहतर उपयोग नहीं समझ पाने की दशा में अच्छे फोटोग्राफ्स नहीं आते और बिना सोचे समझे क्लिक करते रहने से डिजीटल कचरा ही संग्रहित होता है। ऐसे में इस विधा की फोटोग्राफी को परिष्कृत करने के प्रयोजन से उक्त कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा ष्राजदीपष् अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभागियों को रंगमंचीय छायांकन कला के गुर सिखाएंगे। कार्यशाला में किसी भी आयुवर्ग का प्रतिभागी ऑन लाइन फॉर्म भरकर 26 मार्च शाम 5 बजे तक पंजीकरण करा सकता है।
कार्यशाला का शुभारंभ 27 मार्च गुरुवार सुबह 11 बजे शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में होगा। प्रथम सत्र में मेंटर थिएटर फोटोग्राफी के लिए आवश्यक उपकरण ;कैमरा.मोबाइल.लैंस.ट्राइपोड आदिद्ध की जानकारी तथा इनके उपयोग के अलावा थिएटर लाइटिंग पर प्रतिभागी संग चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रतिभागी होल्डिंग एरिया में राजदीप द्वारा विगत 30 वर्षों में खींचे गए रंगमंच के चुनिंदा 50 छायाचित्रों की प्रदर्शनी भी देख सकेंगे।
इसी क्रम में द्वितीय सत्र में प्रतिभागियों को प्रेक्टिकल थिएटर फोटोग्राफी अभ्यास और लाइटिंग का लाइव डेमो कवर करने का मौका मिलेगा। वहींए सांध्यकालीन अंतिम सत्र में सभी प्रतिभागी सभागार में मंचित नाटक की फोटोग्राफी कर सकेंगे। अगले दिन 28 मार्च को सुबह 11 से 2 बजे तक रंगमंच छायांकन कला समस्या समाधान सत्र में श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। समापन पूर्व सभी प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।