उदयपुर । आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा सरकार की योजनाओं की गांव स्तर पर पहुंच सुनिष्चित करने की मंषा से जिला कलक्टर नमित मेहता की ओर से की जा रही रात्रि चौपालों के क्रम में शुक्रवार को वल्लभनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूंडेडा में कलक्टर की चौपाल जमी।
जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार रात ग्राम पंचायत मुख्यालय रूंडेडा पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने पंरपरागत रूप से स्वागत किया। जिला कलक्टर ने जमीन पर बिछी जाजम पर बैठक कर आमजन की समस्याएं सुनी। रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 28 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण, सड़क निर्माण, विद्यालय के खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन, नल कनेक्शन आवंटित करने, पेयजल में आ रहे फ्लोराइड, आवासीय पट्टा दिलाने, अवैद्य कब्जा हटवाने जैसे प्रकरण शामिल रहे। जिला कलेक्टर मेहता ने एक-एक परिवादी की बात शालीनता सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित एवं समयबद्ध कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान आवास हेतु पट्टा जारी करने की परिवेदना लेकर आए एक बालक को देख जिला कलेक्टर मेहता ने संवेदनषीलता दिखाते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को बालक की परिवेदना पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सेवाभाव के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें।
स्थानीय युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु लाइब्रेरी शुरू करने की मांग की। जिला कलक्टर ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में एक-एक लाइब्रेरी प्रारंभ करवाने के लिए आष्वस्त किया। रात्रि चौपाल में एसडीएम रमेश सीरवी, तहसीलदार नरेंद्र सिंह चौहान, बीडीओ सुनील चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।