गोगुन्दा (बेकरिया) – थाने की पुलिस ने बडी कारवाई करते हुए अवैध रूप से गांजे का परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर भाग गए।
थाना प्रभारी उतम सिंह ने बताया कि देवला के समीप एक कार में दो युवक गांजे की तस्करी करते हुए दिखाई दिए तो आरोपियों को पुलिस टीम को देखकर शंका हुई तो कार को रिवर्स लेने लगे तो कार खाई में गिर गई और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जब पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो कार से से 54 किलो 300 ग्राम गांजा मिला जिसको जब्त कर आरोपियों की तलाश जारी की हैं। पुलिस ने बताया कि गांजे की बाजार किमत करीब 27 लाख बताई जा रही है।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।