उदयपुर जिले के घंटाघर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी सुनिल शर्मा के नेतृव में गठित टीम ने सूचना के आधार पर गुरूवार को गडियादेवरा स्थित स्मॉकी जोस कैफे से बिना लाईसेंस शराब बेचने वाले कैफे संचालक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि समता नगर, बेदला निवासी अलीम शेरवानी बिना लाईसेंस शराब बेचता था। कैफे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया हैं। वहीं पुलिस ने कहा कि आगे भी अवैध रूप से शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।