उदयपुर – जिले की भींडर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से अफीम व गांजा की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी पूनाराम ने बताया कि निचली चोल मोतीदा निवासी कालुराम के खेत से अफीम की फसल के चीरे लगे हुए 230 पौधे जिसका वजन 08 किलो 820 ग्राम और 11 किलो 200 ग्राम के गांजे के 172 पौधे बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।