उदयपुर/ पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा राज्य स्तरीय ‘युवा प्रतिभा पुरस्कार प्रतियोगिता’ शुक्रवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में संपन्न हुई।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान ने राज्य स्तरीय युवा प्रतिभा पुरस्कार प्रतियोगिता के बारे में बताया कि 18 से 30 वर्ष की मध्य की आयु वाले युवाओं की विभिन्न प्रतिभाएं यथा लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य वादन तथा लोकनाट्य को एक राज्य स्तरीय मंच देने एवं उनकी कलाओं को प्रोत्साहित करने एवं राज्य/देश स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता 21 मार्च 2025 शुक्रवार को शिल्पग्राम उदयपुर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक दीपक जोशी, शिवराज सोनवाल एवं डॉ पामिल मोदी थे। इस अवसर पर केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निर्देशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, सी एल सालवी, प्रेम शंकर नागदा, अकबर मोहम्मद आदि उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता का संचालन प्रेरणा पंड्या ने किया एवं धन्यवाद सिद्धांत भटनागर ने दिया। इस प्रतियोगिता में लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य वादन तथा लोकनाट्य विधाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे
लोक नृत्य में उर्मिला वैष्णव, लोक गायन में दीने खान, लोक वाद्य वादन में शरीफ खान तथा लोकनाट्य गवरी में लोकेश कुमार मीणा का श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयन किया गया। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को 10 हजार रूपए पुरस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेंगे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।