कोटडा (Udaipur) – थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 लाख 81 हजार रुपए सहित 4 लोगों गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। चारों व्यक्तियों ने कंपनी के पैसों का कलेक्शन करने वाले व्यक्ति के गर्दन पर चाकू रखकर पैसे लुटकर भाग गए थे।
यह था मामला , आरोपियों ने लूटे लाखों रुपए
थाने में साबरकाटा जिले के होडी चकला (खेडब्रहमा) निवासी राकेश जोशी ने 5 मार्च को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं सुबह के समय खेडब्रहमा से कोटडा से कंपनी का कलेक्शन कर रहा था। इस दौरान कुछ बदमाश मेरा पीछा करते हुए गाड़ी के पास आये और गाडी में बैठते हुए नकाबपोश चार व्यक्तियों ने गर्दन पर चाकु रखकर देवला रोड पर ले गए और मेरे पास कलेक्शन के 8 लाख 50 हजार रूपए लेकर भाग गए।
आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाईं टीम
घटना को लेकर थानाधिकारी रामरूप मीना ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम ने तकनीकी सहयोग से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले थाना क्षेत्र के जोगीवड निवासी केतन पुत्र लाडु , उपली सुबरी निवासी अनिल पुत्र करणा , कोटडा निवासी मोहम्मद पुत्र मोहम्मद मुंशी सहित गुजरात के खेरोज कालाखेेतरा निवासी अशोक पुत्र बका भाई को गिरफ्तार कर। वहीं आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 81 हजार रूपये बरामद किए गए।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।